bhasm
1 min readOct 6, 2019
तू तो भस्म कर चुका
अपने हिस्से का आसमान
और ख़ाक बना डाली
उससे ज़्यादा मिट्टी
अब कह रहा है
की ग़लत हुआ?
और मैं ना करूँ?
अब मेरी बारी है
रोक मत. रुकूंगा भी नहीं
जबतक मेरे हिस्से की बर्बादी
हासिल ना हो जाये
तू तो भस्म कर चुका
अपने हिस्से का आसमान
और ख़ाक बना डाली
उससे ज़्यादा मिट्टी
अब कह रहा है
की ग़लत हुआ?
और मैं ना करूँ?
अब मेरी बारी है
रोक मत. रुकूंगा भी नहीं
जबतक मेरे हिस्से की बर्बादी
हासिल ना हो जाये